2- पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो (WrestleMania में 5 जीत और 12 हार)
बिग शो WWE में कदम रखने वाले भीमकाय सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, काफी ताकतवर होने के बावजूद भी शो को WrestleMania में अपने अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि ग्रैंडेस्ट स्टेज पर उन्हें हराने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा होता था।
इस वजह से बिग शो को लगातार कई WrestleMania मैच में हार का सामना करना पड़ा था। साल 1999 में अपने WrestleMania में मैनकाइंड के खिलाफ हार मिलने के बाद बिग शो को इस इवेंट में कुल 12 हार मिली और वह केवल 5 मैच जीत पाए।
1- WWE लैजेंड ट्रिपल एच ( WrestleMania में 10 जीत और 13 हार)
ट्रिपल एच ने WrestleMania में कुल 23 मैच लड़े हैं और इनमें से 13 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, ट्रिपल एच को साल 1999 में अपने पहले ही WrestleMania मैच में द अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
ट्रिपल एच ने WrestleMania को कई मौकों पर मेन इवेंट किया था और इस दौरान उन्हें कई टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंतिम कुछ सालो में ट्रिपल एच को सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस जैसे स्टार्स के खिलाफ हार मिली है और वह खुद के द्वारा लड़े गए आखिरी WrestleMania मैच में बतिस्ता को हराने में कामयाब रहे थे।