#4 रेट्रीब्यूशन इस बार शेन मैकमैहन के साथ काम करते हुए नजर आए
शेन मैकमैहन एक ऐसे ऑनस्क्रीन एवं ऑफस्क्रीन इंसान हैं जो हमेशा काम और चतुराई से सबको अपना मुरीद बना लेते हैं। इस समय ऐसी संभावना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके बीच WrestleMania में होने वाला मैच एक मैच ही होगा पर क्या हो अगर वो मैच से बढ़कर भी कुछ हो जो हैरान करने वाला हो।
शेन अगर रेट्रीब्यूशन के लीडर के तौर पर दर्शाए जाएं तो उससे ग्रुप को फायदा होगा। ऐसा नहीं है कि ग्रुप में हुनर नहीं है लेकिन अली के काम एवं किरदार से उसे कोई खास पुश नहीं मिल रही थी। शेन के आने से कहानी को फायदा होगा जो एक बेहद जरूरी बात है और उससे सबको लाभ ही होगा।
#3 द ग्रेट खली एक भारतीय ग्रुप का नेतृत्व करके सबको चौंका देंगे
द ग्रेट खली इस साल हॉल ऑफ फेम का हिस्सा होने वाले हैं और ऐसे में उम्मीद है कि WWE उन्हें सिर्फ हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाकर ही नहीं रखेगी। WWE के लिए भारत एक अहम बिजनस मार्केट है और वो हर मुमकिन कोशिश करके इस मौके को भुनाने की कोशिश करेगी जो बेहद जरूरी है।
क्या हो अगर खली एक ग्रुप को मैनेज करने लगें जिसमें सिर्फ भारतीय रेसलर्स हों? ये एक बढ़िया तरीका होगा जिससे WWE भारतीय रेसलिंग मार्केट को टारगेट करने का एक प्रयास कर सकती है। अब वो इसमें सफल होंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी पर एक प्रयास तो किया ही जा सकता है।