#2 मिया यिम को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है
मिया यिम एक ऐसी रेसलर हैं जिन्होंने NXT में अपने हुनर को दिखाया और फिर उन्हें रेट्रीब्यूशन का हिस्सा बनाकर भेजा गया जिसमें वो रेकनिंग का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इनके किरदार या ग्रुप में कोई कमी नहीं है बस दिक्कत इस बात की है कि उन्हें वो मौके नहीं मिल रहे हैं जिसकी वो हकदार हैं।
ऐसे में अगर रेट्रीब्यूशन शेन के साथ मिलकर अपने हुनर को दिखाता है तो वो इनके किरदार के लिए अच्छा रहेगा। फैंस इन्हें पहले से ही पसंद करते हैं तो इन्हें WrestleMania के बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बना सकता है। इससे मिया को फायदा होगा जो एक अच्छी बात है।
#1 ब्रॉक लैसनर WrestleMania के बाद वाली Raw में वापसी करते हैं
ब्रॉक लैसनर पिछले साल के WrestleMania के बाद से ही नजर नहीं आए हैं। ऐसे में उनकी वापसी के कयास लग रहे हैं। अबतक इस बात के कयास हैं कि ड्रू मैकइंटायर इस साल बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेंगे। वैसे ये उम्मीद भी है कि एमवीपी इस मैच में दखल देकर बॉबी को चैंपियनशिप रिटेन करने का मौका देंगे।
ब्रॉक और मैकइंटायर के बीच एक कहानी पिछले साल के बाद से ही पेंडिंग है जबकि बॉबी और ब्रॉक के बीच एक मैच फैंस के ड्रीम कार्ड का हिस्सा है। ऐसे में क्या ब्रॉक WrestleMania के बाद वाली Raw में आकर एक्साइटमेंट और एंटरटेनमेंट को बढ़ाने का काम करेंगे या नहीं, ये देखना होगा।