1- WWE ने एपिको और प्राइमो को रिलीज किया
साल 2011 में WWE में डेब्यू करने के बाद से ही एपिको और प्राइमो कई गिमिक में दिखाई दे चुके हैं और यह जोड़ी साल 2012 में WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रही। अपने WWE करियर के आखिरी साल में यह टैग टीम टेलीविजन से लगभग गायब हो गई और इसके बाद WWE ने अप्रैल 2020 में दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स को भी रिलीज कर दिया था।
1- WWE ने न्यू डे को अलग कर दिया
वर्तमान समय में WWE के सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक न्यू डे ने साल 2014 में एक हील फैक्शन के रूप में WWE में डेब्यू किया था, हालांकि, यह टीम जल्द ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गई। इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में कंपनी ने बिग ई को न्यू डे से अलग करके सभी को चौंका दिया।
आपको बता दें, न्यू डे के जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन वर्तमान रॉ टैग टीम चैपियंस हैं जबकि बिग ई स्मैकडाउन में खुद को सिंगल सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।