4.WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले और लाना
बॉबी लैश्ले पिछले कुछ समय से एक गंभीर कम्पटीटर के रूप में नजर आ रहे हैं और MVP ने लाना की जगह लैश्ले के मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल ली है। लाना जरूर इससे काफी दुखी होगी और वह इस कारण बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने जा रहे बॉबी लैश्ले के मैच में दखल देकर लैश्ले को मैच हरा सकती है। इस प्रकार, हारने से लैश्ले के कैरेक्टर को नुकसान नहीं होगा और लाना की जोड़ी भी उनसे टूट जाएगी।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
3.पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस 'द काबुकी वॉरियर्स'
द काबुकी वॉरियर्स की असुका 2020 मनी इन द बैंक विनर रही थी और बैकी लिंच ने WWE छोड़कर जाने से पहले अपना रॉ विमेंस टाइटल असुका को सौंप दिया था। अब जबकि, असुका नई रॉ विमेंस चैंपियन है, ऐसा लग रहा है कि उनकी कायरी सेन के साथ जोड़ी जल्द ही टूट सकती हैं। यही नहीं, असुका के चैंपियन बनने के बाद कायरी सेन के ऐसे हाव-भाव नजर आए हैं जैसे वह असुका के रॉ विमेंस चैंपियन बनने से खुश नहीं हैं और यह चीज इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी टूटने की वजह बन सकती है।
Published 28 May 2020, 18:50 IST