2- गोल्डबर्ग ने कभी भी WrestleMania को हैडलाइन नही किया
गोल्डबर्ग रेसलमेनिया में WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर दो मौकों पर अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं, हालांकि, दोनों ही बार उन्हें रेसलमेनिया को हैडलाइन करने का मौका नहीं मिला पाया था। इस हफ्ते RAW में गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर को 2021 Royal Rumble पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। यानि, अगर गोल्डबर्ग रॉयल रंबल पीपीवी में मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो इस साल रेसलमेनिया को उन्हें हैडलाइन करने का मौका मिल सकता है।
1- गोल्डबर्ग कभी भी WWE चैंपियन नही बन पाए हैं
गोल्डबर्ग WWE में दो मौकों पर यूनिवर्सल चैंपियन और एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं, हालांकि, वह अपने करियर में कभी भी WWE टाइटल नही जीत पाए हैं। इस साल Royal Rumble पीपीवी में जब गोल्डबर्ग, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने उतरेंगे तो उनके पास यह मैच जीतकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने का मौका होगा।