WWE TLC में हुई 5 चीज़ें जिन्हें देख फैंस की बोलती बंद हो गई 

#4 एजे ली ने जॉन सीना को धोखा देते हुए डॉल्फ ज़िगलर का साथ दिया

Ad
Image result for aj lee john cena

साल 2012 में हमें जॉन सीना और एजे ली की एक स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। इस स्टोरीलाइन में WWE ने एजे ली और जॉन सीना को रिलेशनशिप में दिखाया था।

Ad

इससे डॉल्फ ज़िगलर को काफी दिक्कत हो रही थी। इस कारण जॉन सीना और डॉल्फ ज़िगलर के बीच लड़ाई हुई और इसके बाद कंपनी ने दोनों रैसलर्स का मैच TLC के लिए बुक कर दिया। उस समय ज़िगलर मिस्टर मनी इन द बैंक थे और शर्त के अनुसार वह अपने ब्रीफ़केस को सीना के खिलाफ डिफेंड करते।

इस मैच में ज़िगलर की मदद करने विकी गुरेरो भी आई थीं ताकि जिगलर की जीत हो सके लेकिन फिर ली ने आकर गुरेरो पर हमला किया।

सभी को लगा कि अब सीना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस को जीत लेंगे लेकिन तभी एजे ली ने सीना को धोखा देते हुए ज़िगलर की मदद की और सीना की हार हुई। आगे चलकर पता लगा कि ज़िगलर ही ली के असली बॉयफ्रेंड थे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications