1)WrestleMania 32
Ad
Ad
WrestleMania 32 कई अलग-अलग कारणों से एक यादगार इवेंट बना था। इसी इवेंट में द अंडरटेकर और शेन मैकमैहन के बीच जबरदस्त एक्शन से भरपूर Hell in a Cell मैच लड़ा गया था, द रॉक ने केवल 6 सेकंड में एरिक रोवन को पिन कर सबसे जल्दी किसी मैच को फिनिश करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बनाई थी।
इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच vs साशा बैंक्स ट्रिपल थ्रेट WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी शानदार एक्शन देखा गया, वहीं रोमन रेंस और ट्रिपल एच की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हुई भिड़ंत भी धमाकेदार रही। इस इवेंट को 1,01,763 लोगों ने लाइव देखा था और ये आज तक का WWE का एकमात्र इवेंट है, जिसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा हो।
Edited by Aakanksha