विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने साल 1982 में WWE का भार अपने कंधों पर संभाला था और उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि आज उनका प्रमोशन दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड बन चुका है। उस समय विंस द्वारा लिए गए कई फैसले ऐतिहासिक बने थे।इन्हीं में से एक फैसला रेसलमेनिया (WrestleMania) इवेंट की 1985 में शुरुआत होना भी रहा। WrestleMania पिछले साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें आज तक कई ऐतिहासिक मैच लड़े जा चुके हैं। आपको बता दें कि आज WrestleMania, साल में आयोजित होने वाले सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट के रूप में पहचाना जाता है।हर साल इसे हजारों लोग लाइव देखने आते हैं और साल 2016 में इस इवेंट को एक लाख से भी अधिक लोगों ने लाइव देखा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे जब WrestleMania को 80 हजार से भी अधिक लोगों ने लाइव देखा था।5)WrestleMania 23, 4)WrestleMania 29 और 3)WrestleMania 35King Green@Green_Machine78I’m honor of election night I’m watching Donald Trump vs Vince McMahon at Wrestlemania 23. Hair vs Hair match8:04 AM · Nov 4, 20201I’m honor of election night I’m watching Donald Trump vs Vince McMahon at Wrestlemania 23. Hair vs Hair match https://t.co/cMnFLH2KWDएरीना में हजारों लोगों का मौजूद होना और उनके द्वारा सुपरस्टार्स को मिलने वाला रिस्पॉन्स हमेशा यादगार बनता आया है। आपको याद दिला दें कि साल 2007 में Wrestlemania 23 को 80,103 लोगों ने लाइव देखा था। बॉबी लैश्ले vs उमागा, द अंडरटेकर vs बतिस्ता और जॉन सीना vs शॉन माइकल्स इस इवेंट के सबसे यादगार मुकाबलों में शामिल रहे।उसके 6 साल बाद WrestleMania 29 को लाइव देखने के लिए एरीना में 80,676 लोग मौजूद रहे थे। ये वही इवेंट रहा, जिसमें जॉन सीना के खिलाफ द रॉक अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को हार गए थे। इसके अलावा इवेंट में अंडरटेकर vs सीएम पंक और ट्रिपल एच vs ब्रॉक लैसनर समेत कई यादगार मैच देखने को मिले।Fightful Wrestling@Fightful2 years ago today, Becky Lynch became double champion in the main event of #WrestleMania 354:30 AM · Apr 7, 202115322152 years ago today, Becky Lynch became double champion in the main event of #WrestleMania 35 https://t.co/u3GvIDBXywइस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है 2019 में हुआ WrestleMania 35, जिसे खासतौर पर अपने मेन इवेंट मैच के लिए जाना जाता है। क्योंकि 2019 में ऐसा पहली बार हुआ था जब बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के रूप में किन्हीं विमेंस सुपरस्टार्स ने WrestleMania को हेडलाइन किया था। WrestleMania 35 को 82,265 लोगों ने लाइव देखा और मेन इवेंट के अलावा इस शो को कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच और सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर समेत कई अन्य मैचों ने यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।