WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने रॉ (Raw) में WWE चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं था। पूर्व यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में अपने मैच को हारने के बाद WWE चैंपियनशिप वाले मैच के बाद तब चैंपियन रहे ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीइस मौके का फायदा उठाकर द मिज़ ने मैकइंटायर पर Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन कर लिया था जिसकी वजह से वो नए चैंपियन बन गए थे। Raw में हुए WWE चैंपियनशिप मैच को जीतकर अब बॉबी लैश्ले नए चैंपियन बन गए हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या मैकइंटायर फिर से WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania में चैलेंज करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनके आधार पर मैकइंटायर को टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करना चाहिए।THE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW ✊🏾✊🏾✊🏾 @WWE #WWERaw pic.twitter.com/20gMzdSFMc— Bobby Lashley (@fightbobby) March 2, 2021ये भी पढ़ें: WWE की तीन प्रेग्नेंसी जो सच थी और 3 जो कहानी का हिस्सा थीं#5 WWE में चैंपियन को रीमैच मिलता है"When Drew McIntyre loses the WWE Championship, I will personally play a role in that outcome."- @The305MVP, May 25th, 2020. How much of a role? Guess we'll find out tonight...#WWERaw | 1am | BT Sport 1 HD pic.twitter.com/uXeIVX6G1q— WWE on BT Sport (@btsportwwe) February 22, 2021WWE अमूमन पूर्व चैंपियंस को एक ऑटोमैटिक टाइटल रीमैच देती है लेकिन अगर WWE चाहे तो ड्रू मैकइंटायर को एक समय तक इससे दूर रख सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ड्रू मैकइंटायर ने पेंडेमिक के दौरान WWE की चैंपियनशिप और रेटिंग्स को बनाए रखा लेकिन अब अन्य लोगों को वो मौका मिलना चाहिए।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैWWE इन्हें बाद में चैंपियनशिप से जुडी कहानी का हिस्सा बना सकती है और तब ये लड़ाई और भी अच्छी हो जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि WrestleMania में बॉबी लैश्ले को उनका मौका मिलना चाहिए और अगर ड्रू इस कहानी में आ जाते हैं तो मैच का परिणाम पहले से घोषित हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।