4- द मिज (WWE डेब्यू साल 2006)
द मिज साल 2006 से ही WWE में मैच लड़ते हुए आ रहे हैं और वर्तमान समय में वह कंपनी के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। द मिज कंपनी में 15 साल से एक्टिव हैं लेकिन इतने लंबे करियर के बावजूद वह सिर्फ एक बार गंभीर इंजरी का शिकार हुए। आपको बता दें, रेसलमेनिया 35 में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच में मिज को काफी गंभीर चोट आई थी।
हालांकि, उन्होंने 3 हफ्ते के अंदर ही इंजरी से उबरते हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में शेन मैकमैहन के खिलाफ स्टील केज मैच में हिस्सा लिया।
3- डॉल्फ जिगलर (WWE डेब्यू साल 2005)
साल 2005 में WWE में अपने डेब्यू के बाद से ही डॉल्फ जिगलर वर्तमान समय में भी रिंग में एक्टिव हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे करियर के बाद भी वह काफी कम बार चोटिल हुए। साल 2018 में हुई छोटी फुट इंजरी और कुछ साल पहले हुए कंकशन को छोड़ दिया जाए तो वह शायद ही कभी भी चोट की वजह से WWE से ब्रेक पर गए हो।