#4 सैमी जेन
Ad

सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन दो ऐसे रैसलर्स हैं जिनकी रैसलिंग स्किल्स काफी अलग हैं क्योंकि एक तरफ जहाँ सैमी जेन एक हाई-फ्लायर हैं तो वहीँ ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मस्कुलर रैसलर हैं।
Ad
इन दोनों के बीच एक मैच सिर्फ इस आधार पर हुआ था क्योंकि सैमी कभी भी हारना नहीं जानते, और वो किसी भी चुनौती को कम नहीं आंकते। उस समय जनरल मैनेजर मिक फोली ने ये शर्त रखी कि अगर सैमी, ब्रॉन के साथ रोडब्लॉक में 10 मिनट तक मैच लड़ सकेंगे तो वो आगे भी लड़ सकेंगे।
इस चुनौती के दौरान, एक समय ऐसा भी आया जब जनरल मैनेजर ने एक सफेद तौलिए के ज़रिए ये दर्शाया कि अब इस मैच को रोक देना चाहिए, उसी समय सैमी ने 10 मिनट तक मैच होने की बात कही और उसे जीत भी लिया।
Edited by Ankit