#5 रोमन रेंस
Ad

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दो ऐसे रैसलर्स हैं जो अगर एक रिंग में एक साथ हो तो एक बात पक्की है, और वो है एंटरटेनमेंट। रोमन रेंस और ब्रॉन ने काफी ज़बरदस्त मैच लड़े हैं, और इसी क्रम में डेब्यू के बाद 559 दिनों के बाद अपनी पहली पिन पाने वाले ब्रॉन को रोमन रेंस ने ही हराया था।
Ad
द बिग डॉग में हुनर है और वो फैंस के प्रिय भी हैं लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि वो ब्रॉन को हरा देंगे। उनके काम की तारीफ पूरी कंपनी में की जाती है और वो हर रैसलर के प्रिय हैं। इनके बीच हुए मैच में हाई-फ़्लाइंग मूव्स थी, और सबसे बड़ी बात ये थी कि इस मैच के दौरान ब्रॉन ने भी रिंग में फ्लाई किया था।
हालांकि उनकी मूव से रोमन बच गए थे, लेकिन इस मैच में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला था।
Edited by Ankit