WWE भले ही एक रैसलिंग कंपनी है और यहाँ हर एक बात रिंग में लड़ाई करके मानी या मनवाई जाती है लेकिन हर कंपनी की तरह यहाँ भी कई नियम है और उनका पालन करना हर किसी के लिए ज़रूरी होता है। इन नियमों को ना मानने की स्थिति में आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है और कभी कभी तो आपको जुर्माना भी देना पड़ता है। अगर आपको याद हो तो एंज़ो अमोरे को एक समय पर एक WWE बस से सिर्फ इसलिए उतार दिया गया था क्योंकि वो काफी तेज़ आवाज़ में बात कर रहे थे और मना करने के बाद भी उनके ना सुधरने पर ऐसा कदम उठाया गया।
ये भी पढ़े: WWE लॉकर-रूम के बारे में 5 अहम बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
वैसे अगर आपको ऐसा लग रहा है कि सिर्फ एंज़ो पर ही गाज गिरी या कुछ ही रैसलर्स को ये जुर्माना देना पड़ता है तो आपको बताते चलें कि ऐसा नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जुर्माना देना पड़ा, और अगर आपको किसी और रैसलर के बारे में जानकारी हो तो वो आप हमें बता सकते हैं:
#5 बतिस्ता
बतिस्ता एक ऐसे रैसलर हैं जिनके आने की खबर सुनकर ही स्मैकडाउन 1000 की रेटिंग्स ऊपर पहुँच गई थी। इनके लिए ये स्थिति तब आई जब रॉ के 8 मार्च 2011 वाले एपिसोड में क्रिस जैरिको के साथ हुए एक स्टील केज के दौरान उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया था और इसकी वजह से विंस उनसे काफी नाराज़ थे। इसकी वजह से दोनों ही रैसलर्स पर भारी जुर्माना लगाया गया जिसमें बतिस्ता पर 1 लाख डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया। ये मैच अच्छा था लेकिन चूँकि उस समय कंपनी पीजी दौर में थी तो ऐसा होना किसी को पसंद नहीं आया खासकर विंस मैकमैहन को और इसलिए उनपर ये जुर्माना लगाया गया जो खुद बतिस्ता को हैरान कर गया था।
Get WWE News in Hindi Here