#2 सैनिटी
सैनिटी एक ऐसा ग्रुप है जिसने NXT में अपने प्रदर्शन से सबको काफी इम्प्रेस किया। अगर इसे दूसरी वायट फैमिली कहे को गलत नहीं होगा, बस फर्क सिर्फ इतना है कि उस ग्रुप में कोई महिला रैसलर नहीं थी, जबकि सैनिटी में निकी क्रॉस हैं और इन सबका ही प्रदर्शन अच्छा रहा है।
इस ग्रुप के सभी रैसलर्स काफी अनुभवी हैं और इनका काम रिंग में काफी अच्छा था, जिसकी वजह से पूरे ग्रुप को मेन रॉस्टर में बुलाया गया और इन्होने अपने प्रदर्शन से ये साबित किया है कि ये टाइटल के हकदार हैं, और किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, अगर इन्हें मेन रॉस्टर में इससे जुड़े मौके दिए जाएं।
ये अगर टैग टीम चैंपियन बनते हैं, और इसमें से एक रैसलर जैसे कि एरिक यंग अगर यूएस चैंपियन बनते हैं तो ये उनके काम को सही पहचान देना होगा। वैसे अबतक तो ऐसा ही लगता है कि वो टैग टीम चैंपियन बनेंगे।