ब्रेट हार्ट
हार्ट परिवार ने रैसलिंग को आगे बढ़ाने में जमकर योगदान दिया। मगर सबसे अधिक कामयाबी ब्रेट हार्ट को हासिल हुई। 1980 से 1990 के दशक में ब्रेट हार्ट ने अपने करिज्मा और रैसलिंग स्टाइल से पूरे विश्व में फैन बनाए। WWF के दिनों में ब्रेट ने शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन सरीखे सुपरस्टारों के साथ मिलकर बेहतरीन काम किया। विश्व के सबसे अच्छे प्रो रैसलरों की जब भी सूची बनाई जाएगी उसमें ब्रेट हार्ट का नाम बहुत आगे होगा। रैसलिंग फैंस हार्ट को ‘हिटमैन’ के नाम से जानते हैं। WWE के अलावा उन्होंने WCW में भी खूब शोहरत हासिल की।
ब्रेट हार्ट को जितनी कामयाबी हासिल हुई, वही कामयाबी उनके भाई स्मिथ, डीन, कीथ, रोस और ओवन हार्ट नहीं हासिल कर पाए। ब्रेट हार्ट के बाद ओवन हार्ट ने कामयाबी पाई मगर वह कभी भी ब्रेट हार्ट की बराबरी नहीं कर पाए। ओवन हार्ट की रैसलिंग शो के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी।