कुछ समय पहले कई सारी अफवाहें थी कि ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमैहन के साथ रैसलमेनिया 36 में रिटायर होने के बारे में बातचीत की है। अगर यह बात सच है, तो यह बात कई सारे फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगी।
अगर ब्रॉक लैसनर रिटायर हो रहे हैं तो WWE को आने वाले समय मे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि जब भी ब्रॉक टेलीविजन पर आते है, तब विंस को बहुत बड़ा फायदा होता है।
ब्रॉक लैसनर के लिए WWE में कई सारे ड्रीम मैच बाकी हैं लेकिन अब शायद यह ड्रीम मैच सच साबित न हो। WWE यूनिवर्स भले ही उन्हें पसंद नहीं करता हो लेकिन जब रिंग के अंदर काम करने की बात आती है, तो उनसे खतरनाक रैसलर WWE में कोई नहीं है।
अगर ब्रॉक के रिटायर होने की बात सच है तो विंस मैकमैहन ने पहले ही रैसलमेनिया 36 के लिए उनके मैच के लिए स्टोरीलाइन बनाना शुरू कर दी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 ऐसे रैसलर्स की, जो ब्रॉक लैसनर को रिटायर कर सकते हैं।
#5 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच WWE यूनिवर्स बहुत लंबे समय से देखना चाहता है। दोनों ही रैसलर्स पहले MMA में काम कर चुके हैं, साथ ही दोनों ही रैसलर्स का लड़ने का तरीका भी लगभग एक जैसा है।
यहां तक कि जब से बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी की है, तब से उन्हें बहुत खराब बुकिंग मिली है। रोमन रेंस और फिन बैलर के साथ मैचों के अलावा उन्होंने WWE में कुछ खास काम नहीं किया। WWE ने बॉबी लैश्ले की बुकिंग से कई सारे फैंस को काफी निराश किया है।
बॉबी लैश्ले ने कई सारे इंटरव्यू में बताया है कि वह ब्रॉक लैसनर के साथ एक मैच लड़ना चाहते हैं। WWE शायद इस बार उनकी बात सुन ले और हमें बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच देखने को मिल जाए। इस मैच में अगर बॉबी जीत जाते हैं तो यह उनके लिए बहुत अच्छी बुकिंग मानी जाएगी
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं