WWE इतिहास में 5 सबसे कम उम्र के चैंपियन

WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियंस
WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियंस

निकोलस 10 साल की उम्र में बने WWE रॉ टैग टीम चैंपियन

ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस
ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस

WWE रेसलमेनिया 34 के बिल्ड-अप में कोई पार्टनर ना होने के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में एक टैग टेम बैटल रॉयल में भाग लिया था। उस समय चैंपियन टीम द बार(सिजेरो और शेमस) का कहना था कि वो रॉ की हर एक टैग टीम को हरा चुके हैं और अब उनके पास कोई चैलेंजर नहीं है।

कोई पार्टनर ना होने के बाद भी स्ट्रोमैन उस मैच में विजयी साबित हुए थे। उस समय WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने कहा कि इस जीत के लिए उन्हें रेसलमेनिया 34 में टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा। लेकिन स्ट्रोमैन मैच में तभी भाग ले सकते थे जब उनके पास कोई पार्टनर होता।

खैर रेसलमेनिया का समय आया और उन्होंने निकोलस नाम के 10 वर्षीय बच्चे को अपना टैग टीम पार्टनर बनाया था। लेकिन अगले ही दिन उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था क्योंकि निकोलस स्कूल के कारण हफ्ते दर हफ्ते WWE में नहीं आ सकते थे। फिर भी वो आज भी WWE इतिहास के सबसे कम उम्र के चैंपियन हैं।

Quick Links