2- रैने डप्री (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस)
रैने डप्री को WWE में डेब्यू करने के कुछ समय बाद ही सफलता मिलनी शुरू हो गई थी। आपको बता दें, रैने डप्री जब WWE का हिस्सा बने थे तो उस वक्त वह काफी युवा हुआ करते थे। जिस वक्त वह WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बने थे, उस वक्त वह केवल 19 साल और 6 महीने के थे।
आपको बता दें, साल 2003 में रैने डप्री ने अपने पार्टनर ला रेजिस्टेंस के साथ मिलकर यह टाइटल जीता था। इस टाइटल जीत के साथ रैने WWE में चैंपियन बनने वाले पहले टीनेजर (किशोर) बन गए थे। इसके बाद वह केंजो सुजुकी के साथ मिलकर भी टैग टीम चैंपियंस बने थे, हालांकि, WWE में बाकी करियर में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।
1- निकोलस (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)
निकोलस की WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत ऐतिहासिक थी। आपको बता दें, उस वक्त निकोलस न केवल 10 साल के थे बल्कि उन्हें यह टाइटल जीतने के लिए फाइट भी नहीं करनी पड़ी थी। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेमस & सिजेरो के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए क्राउड से निकोलस को अपना मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर चुना था।
इस मैच में स्ट्रोमैन ने अकेले ही शेमस और सिजेरो पर दबदबा बनाते हुए यह मैच जीतकर टाइटल हासिल किया था। इस जीत की वजह से निकोलस WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बन गए थे और शायद ही कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ पाएगा।