6 बड़े फैसले जो साल 2020 में WWE ले सकती है

सिजेरो
सिजेरो

# टैग टीम डिवीजन पर खास ध्यान

टैग टीम टाइटल्स
टैग टीम टाइटल्स

WWE की ऐसी कई टीमें हैं जिन्हें उनके टैलेंट के अनुसार पुश नहीं दिया जा रहा है और इसी कारण टैग टीम डिवीजन का जैसे अस्तित्व ही खतरे में पड़ता नजर आने लगा है। कंपनी को AEW से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि वो टैग डिवीजन को भी बड़े सिंगल्स टाइटल्स की तरह पुश दे रहे हैं।

द बार, बेंजामिन-गेबल जैसी टैलेंटेड टीमों के कंधों पर भार सौंपना चाहिए। अब संभावनाएं भी बढ़ गई हैं कि अधिक से अधिक सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन टाइम दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में AEW में जा चुके हैं

# द अनडिसप्यूटेड एरा को मेन रोस्टर में लाया जाए

द अनडिसप्यूटेड एरा
द अनडिसप्यूटेड एरा

द अनडिसप्यूटेड एरा पिछले करीब 2 सालों से NXT की टॉप टीम बनी हुई है, वहीं एडम कोल भी हाल ही में सबसे लंबे समय तक बने रहने वाले NXT चैंपियन बन गए हैं। अब ऐसा शायद ही NXT में कुछ बचा है जो उन्होंने हासिल ना किया हो।

बेहतर होगा कि अब इस फैक्शन को रॉ या स्मैकडाउन में लाया जाए। इससे मेन रोस्टर में नई और फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरुआत की जा सकेगी।