6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने पिछले कुछ सालों में WWE WrestleMania में वापसी की और मैच जीता

Ujjaval
WrestleMania में कुछ स्टार्स का रिटर्न हुआ है (Photo: WWE.com)
WrestleMania में कुछ स्टार्स का रिटर्न हुआ है (Photo: WWE.com)

Stars Returns WrestleMania Won Match: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में फैंस को कई जबरदस्त मैच अब तक देखने को मिले हैं। इसका इतिहास काफी बड़ा रहा है। कई सारे सुपरस्टार्स ने WrestleMania में अपनी वापसी करके छाप छोड़ी है और पिछले कुछ सालों में भी कुछ ऐसा रहा है। कुछ ने तो साल के सबसे बड़े इवेंट में वापसी करके मैच लड़ा और वो जीतने में भी सफल हो गए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में WWE WrestleMania में वापसी की और मैच जीता।

Ad

6- WWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania 32 में वापसी करके मैच जीता था

youtube-cover
Ad

WrestleMania 32 के लिए द रॉक को शेड्यूल नहीं किया गया था और उन्होंने इंस्टाग्राम द्वारा बताया था कि वो शो का हिस्सा बनेंगे। रॉक साल के सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा बने और वो अटेंडेंस अनाउंस करने आए थे। इसी बीच वायट फैमिली ने आकर उन्हें घेर लिया। यहां से रॉक का एरिक रोवन के खिलाफ मैच तय हो गया। रॉक ने सिर्फ 6 सेकेंड में एरिक को हरा दिया और जीत अपने नाम कर ली। रॉक का मैच होना और इसमें इतनी जल्दी जीत किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

5&4- WWE WrestleMania 33 में जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने वापसी करके मैच जीता था

youtube-cover
Ad

जैफ और मैट हार्डी की WrestleMania 33 में वापसी को आज भी याद रखा जाता है। दोनों ने Impact Wrestling को अलविदा कहने के बाद WrestleMania 33 द्वारा WWE में वापसी की। उन्हें Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए लैडर मैच में शामिल किया गया। इस मुकाबले में हार्डी बॉयज़ ने जीत दर्ज की और इसी के साथ वो वापसी पर ही Raw टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हुए थे।

3- WWE WrestleMania 34 में द अंडरटेकर ने वापसी करके जॉन सीना को हराया था

youtube-cover
Ad

जॉन सीना, द अंडरटेकर से WrestleMania 34 में मैच लड़ना चाहते थे। सीना ने लगातार साप्ताहिक शोज़ में आकर टेकर को ललकारा लेकिन वो नहीं आए। WrestleMania 34 में अचानक जॉन सीना को पता चला कि दिग्गज आने वाले हैं। इसी के चलते तुरंत शो में मैच ऑफिशियल हुआ। द अंडरटेकर ने सीधा शो में वापसी की और जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा। उन्होंने सीना को काफी आसानी से हार थमा दी।

2- WWE WrestleMania 38 में कोडी रोड्स ने वापसी की थी

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स ने 2016 में WWE को छोड़ा था और वो बाद में AEW का हिस्सा बन गए। रोड्स का फरवरी 2022 में ऑल एलीट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। विंस मैकमैहन ने बताया था कि WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस का सामना एक मिस्ट्री विरोधी से होगा। साल के सबसे बड़े इवेंट में कोडी रोड्स ने WWE में आखिर वापसी की और सैथ को हरा दिया। उनका यह रिटर्न आज भी फैंस को याद है।

1- WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 में वापसी करके जीत प्राप्त की थी

youtube-cover

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 2003 में अपना आखिरी मैच लड़ा था और इसके बाद वो एक्शन से पूरी तरह दूर हो गए। केविन ओवेंस ने WrestleMania 38 से पहले साप्ताहिक शोज़ में ऑस्टिन की लगातार बेइज्जती की और उन्होंने अपने KO शो में आने के लिए कहा। ऑस्टिन ने बताया कि WrestleMania में आकर सीधा केविन से मिलेंगे। साल के सबसे बड़े इवेंट में उनका सैगमेंट हुआ और यहां से दोनों के बीच मैच ऑफिशियल हो गया। केविन और ऑस्टिन के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ। स्टोन कोल्ड को यहां धमाकेदार जीत मिली।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications