# लांस आर्चर
6 फुट 8 इंच लंबे लांस आर्चर AEW के लिए एक बहुत बड़े बोनस हैं। TNA और NJPW में मिली सफलता की मदद से ही वो AEW अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुए थे।
जेक द स्नेक रॉबर्ट्स द्वारा उनके मैनेजर की भूमिका निभाना दर्शाता है कि उन्हें एक बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है। वहीं मार्को स्टंट के खिलाफ अपने डेब्यू मैच से उन्होंने दिखा दिया है कि वो क्या करने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं
# ब्रोडी ली
ब्रोडी ली उर्फ़ ल्यूक हार्पर को WWE से रिलीज़ किए जाने से पहले ही AEW से जोड़ा जाने लगा था। उनका कहना था कि WWE क्रिएटिव टीम ने उन्हें कभी ज्यादा तवज्जो ही नहीं दी और यही सबसे बड़ा कारण रहा कि उन्हें निराशा हाथ लगने लगी थी। Talk is Jericho पॉडकास्ट में वो खुलासा कर चुके हैं कि रिलीज़ किए जाने वाले दिन तक उन्हें नए-नए ऑफर दिए गए थे।