WWE के 6 जायंट्स जिन्हें Seth Rollins ने रिंग में धूल चटाई है

Ujjaval
WWE में सैथ रॉलिंस ने बड़े कद के रेसलर्स को भी धराशाई किया हुआ है
WWE में सैथ रॉलिंस ने बड़े कद के रेसलर्स को भी धराशाई किया हुआ है

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। उन्होंने कई दिग्गज रेसलर्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। Backlash 2023 में वो 7 फुट 3 इंच के ओमोस के खिलाफ लड़ेंगे। सैथ ने खुद से साइज में काफी बड़े रेसलर्स के खिलाफ भी मुकाबलों में हिस्सा लिया है और कई जायंट्स को हराया भी है। खैर, इस आर्टिकल में हम 6 जायंट्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें सैथ रॉलिंस ने धूल चटाई है।

Ad

WWE में Seth Rollins ने 6 जायंट सुपरस्टार्स को धूल चटाई है

- Clash of Champions 2019 में सैथ रॉलिंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ दांव पर लगी थी। इस मुकाबले में सैथ ने 6 फुट 8 इंच के स्ट्रोमैन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में पेडिग्री मूव लगाया। साथ ही स्टॉम्प देकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। उन्होंने टाइटल रिटेन रखा।

youtube-cover
Ad

- सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच SummerSlam 2019 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। यहां सैथ ने अनाउंसर्स टेबल पर लैसनर को स्प्लैश दिया था। अंत में उन्होंने द बीस्ट के मूव को काउंटर किया और फिर स्टॉम्प देकर जीत हासिल की। वो यहां दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने में सफल रहे।

youtube-cover
Ad

- 28 अक्टूबर 2019 को Raw में सैथ रॉलिंस और एरिक रोवन के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ था। यहां बैकस्टेज सैथ ने 6 फुट 8 इंच के एरिक रोवन को लैडर पर स्टॉम्प दिया। बाद में फोर्कलिफ्ट को एरिक पर रखने के लिए स्टाफ को कहा। उन्होंने इसपर खड़े होकर पिन किया और जायंट को हराया।

youtube-cover
Ad

- Hell in a Cell 2015 में केन और सैथ रॉलिंस के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में सैथ ने बिग रेड मशीन को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। अंत में केन पर पेडिग्री लगाकर सैथ ने पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। वो टाइटल रिटेन रखने में सफल रहे।

youtube-cover
Ad

- सैथ रॉलिंस और बिग शो के बीच 5 दिसंबर 2016 को Raw में मैच हुआ था। यहां सैथ ने बिग शो को कड़ी टक्कर दी। इसी बीच केविन ओवेंस ने बिग शो के साथ बहस की। जायंट ने ओवेंस पर हमला किया और रिंग छोड़कर चले गए। रॉलिंस को काउंटआउट से जीत मिली और बिग शो ने भी सैथ के प्रदर्शन की सराहना करते हुए तालियां बजाई। रिंग में रॉलिंस ने ओवेंस पर हमला किया।

youtube-cover
Ad

- Stomping Grounds 2019 में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। यहां सैथ ने 6 फुट 8 इंच के कॉर्बिन के एंड ऑफ डेज मूव को काउंटर किया और किक लगाई। साथ ही स्टॉम्प देकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। वो इसी के साथ टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications