#5. इम्पैक्ट रेसलिंग WCW और ECW से ज्यादा लंबे वक्त तक अस्तित्व में रही है
साल 2011 में WCW के WWE द्वारा ख़रीदे जाने के बाद ज्यादातर टैलेंट्स ने इस प्रमोशन में काम न करने का फैसला किया क्योंकि उन रेसलर्स को असली कॉन्ट्रैक्ट का मात्र 50 प्रतिशत पैसा दिया जा रहा था।
जैफ जैरेट भी उन्हीं रेसलर्स में से एक थे और उन्होंने इस प्रमोशन में काम करने के बजाए अपना खुद का प्रमोशन 'TNA' शुरू किया। जैफ की कंपनी TNA यानि इम्पैक्ट रेसलिंग, WCW और ECW से कई ज्यादा वक्त तक अस्तित्व में रही।
#4. जॉन सीना 2010 के दशक के टॉप रेसलर के रूप में जाने जाएंगे
जॉन सीना शायद WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 16 वर्ल्ड टाइटल जीतने के अलावा रेसलमेनिया और समरस्लैम को भी मेन इवेंट किया है और वह अभी ही रेसलिंग लैजेंड बन चुके हैं।
यही नहीं उन्हें अपने दम पर कई सालों तक कंपनी को आगे लेकर गए हैं। उनका इस दशक का सबसे महान सुपरस्टार होने का सबसे बड़ा सबूत यह है कि उनके कई नॉन-टाइटल मैचों ने कई पीपीवी को मेन इवेंट किया है।