#3.बैरन कॉर्बिन अच्छे रेसलर हैं
फैंस बैरन कॉर्बिन से काफी नफरत करते है और उन्हें यह समझ नहीं आता कि क्यों कॉर्बिन महत्वपूर्ण रूप से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, फैंस को यह बात माननी पड़ेगी कि कॉर्बिन काफी अच्छे रेसलर हैं। उनके मूव्स काफी अच्छे हैं, वह कभी-कभार ही गलती करते हैं और सबसे जरुरी बात यह है कि उनके कारण कभी भी किसी रेसलर को गंभीर चोट नहीं लगी।
#2. टेक्निकल रेसलिंग से ज्यादा फैंस को पसंद आना ज्यादा जरुरी है
रेसलमेनिया 3 में हुआ हल्क होगन vs आंद्रे द जायंट के मैच को फैंस सबसे बेहतरीन रेसलमेनिया मैचों में से एक मानते हैं। लेकिन देखा जाए तो तकनीकी रूप से यह मैच उतना अच्छा नहीं था लेकिन यह मैच फैंस को इसलिए पसंद आया क्योंकि कंपनी ने इस मैच के स्टोरीलाइन को काफी शानदार बिल्ड-अप किया था।
वर्तमान में भी देखा जाए तो फैंस को टेक्निकल मैच से ज्यादा वो मैच पसंद आते हैं जिनके स्टोरीलाइन को अच्छे तरीके से बिल्ड किया जाता है।