अंडरटेकर के WWE करियर के 6 सबसे शानदार रिकॉर्ड्स

अंडरटेकर
अंडरटेकर

सबसे ज्यादा WWE समरस्लैम मैच

अंडरटेकर
अंडरटेकर

WWE समरस्लैम पीपीवी की शुरुआत 1988 में हुई और आज ये प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री का साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बन चुका है। अंडरटेकर ने अपना पहला समरस्लैम मैच 1992 में लड़ा जिसमें उन्हें कमाला पर जीत मिली थी।

उसके बाद वो इस इवेंट का 16 बार हिस्सा बन चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इन 16 मुकाबलों में से 10 में उन्होंने जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं

सबसे अधिक रेसलमेनिया मैच

अंडरटेकर
अंडरटेकर

रेसलमेनिया को WWE में साल के सबसे बड़े इवेंट का दर्जा प्राप्त है और द डैडमेन आज तक अपने महान करियर में 27 रेसलमेनिया मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा और जीत भी हासिल की थी।

सबसे अधिक रेसलमेनिया मैच लड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर 23 मैचों के साथ ट्रिपल एच मौजूद हैं और ये बात असंभव सी प्रतीत होती है कि उनका ये रिकॉर्ड कभी टूट भी पाएगा या नहीं।

Quick Links