6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे

सेकेंड जेनेरेशन रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे
सेकेंड जेनेरेशन रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे

#4 एरिक वाट्स (बिल वाट्स के बेटे)

एरिक वाट्स
एरिक वाट्स

बिल वाट्स के नाम के कारण ही एरिक को मौके मिले जिन्हें वो भुनाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद बिल के दबाव में WCW और कुछ वक्त तक WWE उन्हें पुश करती रही। उनमें ना तो हुनर था ना ही उनका किरदार इस काबिल था कि उसे वो पहचान मिले जिसकी वो उम्मीद लगाए हुए थे। इन्हें कुछ वक्त बाद दोनों कंपनियों ने निकाल दिया और फिर ये कुछ वक्त WCW में बिताने के बाद रेसलिंग से दूर हो गए।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है

#3 डेविड सम्मार्टीनो (ब्रूनो सम्मार्टीनो के बेटे)

डेविड सम्मार्टीनो 
डेविड सम्मार्टीनो

जब आपके पिता ब्रूनो हों तो आपके लिए चुनौती और साथ ही खुद को साबित करने का दबाव भी एक साथ ही आता है। ब्रूनो इन्हें रेसलर नहीं बनाना चाहते थे लेकिन बेटे की जिद के आगे वो हार गए। उनके बेटे ने पिता को हर प्रकार से पीछे छोड़ने की कोशिश की लेकिन वो खुद की एक पहचान कभी बना ही नहीं सके। ये एक बड़ी वजह थी जिसके कारण उनका रेसलिंग करियर चलने की जगह खत्म हो गया।

Quick Links