6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे

सेकेंड जेनेरेशन रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे
सेकेंड जेनेरेशन रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे

#2 ब्रुक होगन (हल्क होगन की बेटी)

ब्रुक होगन
ब्रुक होगन

ब्रुक को उनके पिता के नाम के कारण इम्पैक्ट रेसलिंग में जगह दी गई लेकिन वो इसके अलावा किसी भी रूप में अपनी पहचान बनाने में असफल रहीं। वो ना रिंग में अच्छा काम कर पाती थीं, ना ही माइक पर और ना ही रिंग के बाहर उनमें कोई हुनर था जिसकी वजह से फैंस उन्हें याद करें। एक लंबे प्रयास के बाद भी जब उनके काम से कोई खास प्रभाव नहीं हुआ तो 2013 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। ये उनके क्रिया का अंत था।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की

#1 डेविड फ्लेयर (रिक फ्लेयर के बेटे)

डेविड फ्लेयर
डेविड फ्लेयर

इस आर्टिकल के अन्य नामों की तरह डेविड भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इसकी वजह से उनका करियर बेहद छोटा रहा। ये अलग बात है कि ये WCW में यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन रहे और फिर WWF में इनके सबसे यादगार पल वो थे जब इन्होने द अंडरटेकर के हाथों काफी बुरी तरह से पिटाई पाई थी।

Quick Links