4.WWE बैकस्टेज रिपोर्टर कायला ब्रैंक्सटन
कायला ब्रैंक्सटन स्मैकडाउन की बैकस्टेज रिपोर्टर और इंटरव्यूर और WWE के द बंप शो को भी होस्ट करती है। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने WWE के ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वह मेनस्ट्रीम रिपोर्टर बनना चाहती है। आपको बता दें, 3 महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कायला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हो और हम उम्मीद करते हैं कि वह एक बार फिर ठीक होकर काम पर वापसी करेंगी।
3.WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE में डेब्यू किया था और कई लोगों का मानना था कि स्टाइल्स को इससे कहीं पहले WWE का हिस्सा बन जाना चाहिए था। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स साल 2002 में ही WWE में आ सकते थे जब WWE ने डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। हालांकि, स्टाइल्स ने इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह अपने परिवार से दूर नहीं जाना चाहते थे, खासकर अपनी वाइफ से, जो कि उस वक्त कॉलेज में थी।
द फिनोमेनल वन WWE में आने से पहले लंबे वक्त तक TNA का हिस्सा थे और वह WWE में आने से पहले ही दुनिया भर के फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए थे।