2.पूर्व WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल
WWE इतिहास में कर्ट एंगल को महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और उन्होंने खुद को अमेचर रेसलिंग से प्रो रेसलिंग में काफी आसानी से ढाल लिया था। जब कर्ट एंगल ने साल 1996 में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता तो विंस मैकमैहन ने उन्हें तुरंत ही 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर दिया। हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले कर्ट ने विंस के सामने यह शर्त रखी कि वह कभी भी WWE में हारना नहीं चाहेंगे।
कर्ट के इस शर्त के बाद विंस ने उनसे दोबारा संपर्क नहीं किया लेकिन इसके दो साल बाद कर्ट एंगल ने आखिरकार WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
1.WWE हॉल ऑफ फेमर टेरी फंक
WWE हॉल ऑफ फेमर और प्रो रेसलिंग लैजेंड टेरी फंक का काफी शानदार रेसलिंग करियर रहा है। 80 के दशक में टेरी फंक WWE का हिस्सा थे और वह कंपनी के क्रिएटिव हेड के रूप में एक बार फिर WWE में लौटने को तैयार थे। हालांकि, आखिरी समय पर उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया और उन्होंने इसलिए कॉन्ट्रैक्ट साइन न करने का फैसला किया क्योंकि वह न्यूयार्क से अपने घर तक यात्रा नही करना चाहते थे।
इसके बाद उन्होंने विंस मैकमैहन के लिए एक नोट छोड़ा जिसमें लिखा था कि उनका घोड़ा बीमार है और वह मर रहा है। इस नोट के जरिए टेरी फंक ने विंस मैकमैहन को एक तरह संकेत देने की कोशिश की थी कि वह उस वक्त कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहते थे।