5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अजीब कारणों से WWE में आने से मना कर दिया था   

स्कॉट स्टाइनर
स्कॉट स्टाइनर

अधिकतर सुपरस्टार्स के लिए WWE ज्वाइन करना किसी सपने से कम नहीं होता है और उनके जीवन का लक्ष्य यही होता है कि वह WWE सुपरस्टार बन पाए। हालांकि, WWE में आने के लिए रेसलर्स में टैलेंट होने के साथ-साथ भाग्य की भी जरूरत पड़ती है। कुछ रेसलर्स ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने WWE में आने से इंकार करते हुए सभी को हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियन बनने से इंकार कर दिया था

इस आर्टिकल में हम 6 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने कई अजीब कारणों से WWE में आने से इंकार कर दिया।

6.पूर्व WWE सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनर

प्रो रेसलिंग इतिहास में स्कॉट स्टाइनर को दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और वह कई मौकों पर WCW और WWE में काम कर चुके हैं। 2000 के दशक में WWE में आखिरी कार्यकाल के दौरान स्कॉट स्टाइनर के कंपनी के साथ रिश्ते खराब हो गए और स्टाइनर ने कुछ साल पहले खुलासा करते हुए कहा था कि WWE उनके साथ लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहती थी। हालांकि, स्कॉट स्टाइनर ने इसे अवैध करार देते हुए यह कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था।

इसके अलावा स्टाइनर WWE हॉल ऑफ फेम के भी प्रशंसक नहीं रहे हैं और उनका मानना है कि यह विंस मैकमैहन के दिमाग की उपज भर है। शायद यही कारण है कि स्कॉट स्टाइनर को आज तक हॉल ऑफ फेम में जगह नहीं मिली है।

5.डेविड स्टार ने WWE का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था

डेविड स्टार के कंट्रोवर्सी में फंसने के कारण कई रेसलिंग कंपनी ने उनसे किनारा कर लिया था और इससे पहले वह कई यूरोपियन प्रमोशंस में काम कर चुके थे। आपको बता दें, डेविड स्टार ने एक साल पहले खुलासा किया था कि WWE केे ओर से उन्हें कई बार कंपनी ज्वाइन करने का ऑफर आ चुका है। हालांकि, डेविड ने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि WWE उन्हें हेल्थकेयर नहीं दे रही थी जबकि, यूरोपियन प्रमोशंस में उन्हें हेल्थ केयर मिलता था।

4.WWE बैकस्टेज रिपोर्टर कायला ब्रैंक्सटन

कायला ब्रैंक्सटन स्मैकडाउन की बैकस्टेज रिपोर्टर और इंटरव्यूर और WWE के द बंप शो को भी होस्ट करती है। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने WWE के ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वह मेनस्ट्रीम रिपोर्टर बनना चाहती है। आपको बता दें, 3 महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कायला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हो और हम उम्मीद करते हैं कि वह एक बार फिर ठीक होकर काम पर वापसी करेंगी।

3.WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE में डेब्यू किया था और कई लोगों का मानना था कि स्टाइल्स को इससे कहीं पहले WWE का हिस्सा बन जाना चाहिए था। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स साल 2002 में ही WWE में आ सकते थे जब WWE ने डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। हालांकि, स्टाइल्स ने इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह अपने परिवार से दूर नहीं जाना चाहते थे, खासकर अपनी वाइफ से, जो कि उस वक्त कॉलेज में थी।

द फिनोमेनल वन WWE में आने से पहले लंबे वक्त तक TNA का हिस्सा थे और वह WWE में आने से पहले ही दुनिया भर के फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए थे।

2.पूर्व WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल

WWE इतिहास में कर्ट एंगल को महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और उन्होंने खुद को अमेचर रेसलिंग से प्रो रेसलिंग में काफी आसानी से ढाल लिया था। जब कर्ट एंगल ने साल 1996 में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता तो विंस मैकमैहन ने उन्हें तुरंत ही 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर कर दिया। हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले कर्ट ने विंस के सामने यह शर्त रखी कि वह कभी भी WWE में हारना नहीं चाहेंगे।

कर्ट के इस शर्त के बाद विंस ने उनसे दोबारा संपर्क नहीं किया लेकिन इसके दो साल बाद कर्ट एंगल ने आखिरकार WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।

1.WWE हॉल ऑफ फेमर टेरी फंक

WWE हॉल ऑफ फेमर और प्रो रेसलिंग लैजेंड टेरी फंक का काफी शानदार रेसलिंग करियर रहा है। 80 के दशक में टेरी फंक WWE का हिस्सा थे और वह कंपनी के क्रिएटिव हेड के रूप में एक बार फिर WWE में लौटने को तैयार थे। हालांकि, आखिरी समय पर उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया और उन्होंने इसलिए कॉन्ट्रैक्ट साइन न करने का फैसला किया क्योंकि वह न्यूयार्क से अपने घर तक यात्रा नही करना चाहते थे।

इसके बाद उन्होंने विंस मैकमैहन के लिए एक नोट छोड़ा जिसमें लिखा था कि उनका घोड़ा बीमार है और वह मर रहा है। इस नोट के जरिए टेरी फंक ने विंस मैकमैहन को एक तरह संकेत देने की कोशिश की थी कि वह उस वक्त कंपनी के साथ काम नहीं करना चाहते थे।

Quick Links