WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से स्मैकडाउन (SmackDown) में अन्य सुपरस्टार्स के लिए बुरा सपना बने हुए हैं। उन्होंने 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और अब तक टाइटल को अपने पास रखा है। कई लोगों ने रोमन के टाइटल को चैलेंज किया है, लेकिन अब तक सभी को केवल निराशा ही हाथ लगी है।यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मुकाबले Raw में WWE चैंपियनशिप का मामला थोड़ा अलग रहा है। भले ही रोमन एक शानदार विजयरथ पर सवार हैं, लेकिन WWE चैंपियनशिप अब तक छह लोगों के हाथों में जा चुकी है।एक नजर डालते हैं उन छह सुपरस्टार्स पर जिन्होंने रोमन रेंस के इस शानदार सफर के बीच WWE चैंपियनशिप हासिल की।#6. WWE चैंपियनशिप के साथ दमदार रहा था ड्रू मैकइंटायर का सफरRyan Droste@ryandrosteDrew McIntyre is a testament to what hard work can achieve. This man was released, perfected his craft, returned to #WWE and just defeated Brock Lesnar in the main event of #WrestleMania. A well deserved (and hard-earned) moment. Congrats @DMcIntyreWWE07:56 AM · Apr 6, 202025621Drew McIntyre is a testament to what hard work can achieve. This man was released, perfected his craft, returned to #WWE and just defeated Brock Lesnar in the main event of #WrestleMania. A well deserved (and hard-earned) moment. Congrats @DMcIntyreWWE https://t.co/H027knU7WSजब रोमन ने बुलंदी को हासिल किया तब तक ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन बन चुके थे। WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में हराने के बाद मैकइंटायर ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की। द स्कॉटिश वॉरियर ने रोमन की गैरमौजूदगी में कंपनी को चलाने का काम किया और रोमन की वापसी के बाद भी उनका अच्छा काम जारी रहा। 203 दिनों के बाद रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर की बादशाहत को खत्म किया था। ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप गंवाने के कुछ हफ्तों बाद ही मैकइंटायर ने दोबारा इसे हासिल कर लिया था।#5. 2020 में 14 बार के WWE चैंपियन बने रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Post2020 में एक बार फिर से रैंडी ऑर्टन ने खुद को लैजेंड किलर बनाया था। उनके द्वारा लगातार ऐज, क्रिश्चियन, बिग शो, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर पर हमला करने के बाद मैकइंटायर को बीच में आना पड़ा। Hell in a Cell में ऑर्टन द्वारा टाइटल जीतने से पहले दोनों के बीच कई बार फाइट हुई थी। 22 दिनों बाद ही ऑर्टन ने टाइटल गंवा भी दिया था।यह Survivor Series से पहले Raw में हुआ था और इससे एक हफ्ते पहले ही ऑर्टन को रोमन रेंस का सामना करना था। हालांकि, इसके विपरीत मैकइंटायर ने रोमन का सामना किया था और हार झेली थी।