कुछ निराशाजनक क्षणों और एक दो गलत बुकिंग्स को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो 2019 का रॉयल रंबल एक बेहतरीन पे पर व्यू था। विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच तो मेंस डिवीजन में सैथ रॉलिंस ने रॉयल रंबल में 30 मेन/विमेंस एलिमिनेशन का मुकाबला जीता।रैसलमेनिया 35 के लिए अब हमें कुछ बड़े मैचों के बारे में पता लग चुका है। इन मैचों में सैथ रॉलिंस VS. ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच VS. रोंडा राउजी के मैच अभी से कन्फर्म हैं।
हालांकि अभी रैसलमेनिया 35 तकरीबन 2 महीने से ज्यादा दूर है और इस बीच काफी कुछ बदल भी सकता है। तो आइए उन बातों पर नज़र डालते है जो रैसलमेनिया 35 से पहले WWE में हो सकती हैं लेकिन ये केवल भविष्यवाणियां हैं और रैसलमेनिया 35 को ध्यान में रखते हुए लिखी गई हैं।
#6) नए यूएस चैंपियन बन जाए एंड्राडे
आर ट्रुथ ने हाल ही में रॉयल रंबल में वापसी के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की। यदि देखा जाए तो ऐसा कहीं से नहीं लगता कि आर ट्रुथ रैसलमेनिया तक अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर पाएंगे। शायद उन्हें रुसेव को हील टर्न लेने के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। हम देख रहे हैं कि शायद आर ट्रुथ अपनी चैंपियनशिप एंड्राडे से गवां सकते हैं। ये रैसलमेनिया 35 में आर ट्रुथ VS. रे मिस्टीरियो के बीच एक मैच का सेटअप कर सकता है।
#5) रोंडा राउजी अपने हील कैरेक्टर को और भी ज्यादा विकसित कर लें
रोंडा राउजी के सामने रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ में एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गयी थी क्योंकि उनके प्रोमो देते समय फैंस बैकी बैकी चिल्ला रहे थे। ऐसा होने की वजह से रोंडा राउजी प्रोमो नहीं दे पा रही थी और इस वजह से कंपनी को बेली को समय से पहले रिंग में भेजना पड़ा। ये सब देखने के बाद कंपनी रोंडा को उनका हील कैरेक्टर और विकसित करने की छूट दे सकती हैं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here
#4) बैकी लिंच VS. रोंडा राउजी के मैच में शार्लेट फ्लेयर की एंट्री
काफी समय से फैंस जो देखना चाहते थे वो मैच उन्हें रैसलमेनिया 35 में देखने को मिलने वाला है और ये मैच रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी और 'द मैन' बैकी लिंच के बीच होगा। लेकिन अफवाहों की माने तो इस मैच की बुकिंग में WWE कुछ परिवर्तन कर सकती है। इस मैच में पूर्व चैंपियन शार्लेट फ्लेयर की एंट्री करवाकर। हालांकि बैकी लिंच और रोंडा राउजी के बीच एक सिंगल्स मैच का होना बहुत जरूरी है।
शार्लेट फ्लेयर WWE में अब तक कि सबसे प्रभावशाली और प्रतिभाशाली विमेंस रैसलरों में से एक रही हैं। कंपनी के पास शार्लेट के लिए एक और विकल्प मौजूद है और यदि चाहे तो असुका और शार्लेट के बीच रैसलमेनिया में एक रीमैच करवा सकता है। इस तरह से रैसलमेनिया में अब तक की सबसे बड़ी 4 विमेंस रैसलरों के दो मैच देखने को मिल सकते हैं।
#3) द मिज़ और शेन मैकमैहन की जोड़ी टूट जाए
रॉयल रंबल में द मिज़ और शेन मैकमैहन की जीत इस रॉयल रंबल पे पर व्यू की बेहतरीन बातों में से एक थी। लेकिन इस बात से ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये जोड़ी ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। इन दोनों की जोड़ी को जल्द ही तोड़ दिया जाएगा और वो इसके लिए मजबूर हैं। रैसलमेनिया 35 से पहले 2 पे पर व्यू हैं जिसमे इनकी जोड़ी टाइटल गवां सकती है और द मिज़ इस हार के लिए शेन मैकमैहन को जिम्मेदार ठहराएंगे और उनपर अटैक कर देंगे जिससे ये जोड़ी टूट जाएगी।
द मिज़ का शेन पर किया गया अटैक उन्हें रैसलमेनिया के लिए मैच दे सकता है और वास्तव में देखा जाए तो द मिज़ को अब आगे बढ़ने की बहुत आवश्यकता है और शेन मैकमैहन पर अटैक कर रैसलमेनिया के लिए मैच लेना उन्हें ब्लू ब्रांड में काफी आगे बढ़ा सकता है।
#2) ट्रिपल एच VS डीन एम्ब्रोज़ का मैच रैसलमेनिया 35 में होने का एलान
डीन एम्ब्रोज़ ने WWE छोड़ने का मन बना लिया है और हो सकता है कि शायद वे WWE से बाहर बेहतरीन काम करे। डीन एम्ब्रोज़ एक बेहतरीन रैसलर हैं और उनका कंपनी छोड़ना बड़ा झटका है। हालांकि हो भीसकता है कि ये एक स्टोरीलाइन का हिस्सा हो क्योंकि यदि डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी के साथ रॉयल रंबल के बाद कॉन्ट्रैक्ट आगे बढाने के लिये मन कर दिया था यो कंपनी ने क्यों उन्हें अपने प्रोमो में प्रमुखता से दिखाया।
शायद कंपनी ये दिखाना चाहती है कि फैंस डीन एम्ब्रोज़ के कंपनी छोड़ने की अफवाहों को सच मानें। कंपनी डीन एम्ब्रोज़ VS ट्रिपल एच के लिए बेस तैयार कर रही है ताकि इन दोनों को रैसलमेनिया 35 में हेड टू हेड करवाया जा सके। डीन एम्ब्रोज़, शील्ड के इकलौते ऐसे सदस्य हैं जिनसे ट्रिपल एच रैसलमेनिया में हेड टू हेड नहीं हुए हैं।
#1) साशा बैंक्स और बेली विमेंस टैग टीम टाइटल पर अपना कब्जा जमाए
इस महीने के आखिर में WWE एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार महिला टैग टीम चैंपियनशिप का ताज दिया जाएगा। लिव मॉर्गन और सारा लोगन के अलावा मैंडी रोज और सोन्या डेविल इस चैंबर में पहले ही एंट्री कर चुकी हैं।
लेकिन साशा बैंक्स और बेली की टीम अब तक कि सबसे बेहतरीन विमेंस टैग टीम हैं। साशा बैंक्स और बेली दोनों ही रेड ब्रांड (रॉ) की बड़ी रैसलरों में से एक हैं और इससे भी बड़ी बात ये है कि इन्हें पूरे यूनिवर्स द्वारा सम्मान और प्यार दिया जाता है।
इनके टैग टीम चैंपियन बनने से नए खिताब की भूमिका बढ़ेगी और उसकी वैल्यू भी बढ़ेगी। ऐसा होने से रैसलमेनिया 35 में एक ड्रीम टाइटल मैच भी हो सकता है जिसमे साशा बैंक्स और बेली अपने खिताब को ट्रिश स्ट्रेटस और लिटा से डिफेंड करते हुए दिखेंगी और ये एक बेहतरीन मैच बन सकता है।