कुछ निराशाजनक क्षणों और एक दो गलत बुकिंग्स को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो 2019 का रॉयल रंबल एक बेहतरीन पे पर व्यू था। विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच तो मेंस डिवीजन में सैथ रॉलिंस ने रॉयल रंबल में 30 मेन/विमेंस एलिमिनेशन का मुकाबला जीता।रैसलमेनिया 35 के लिए अब हमें कुछ बड़े मैचों के बारे में पता लग चुका है। इन मैचों में सैथ रॉलिंस VS. ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच VS. रोंडा राउजी के मैच अभी से कन्फर्म हैं।
हालांकि अभी रैसलमेनिया 35 तकरीबन 2 महीने से ज्यादा दूर है और इस बीच काफी कुछ बदल भी सकता है। तो आइए उन बातों पर नज़र डालते है जो रैसलमेनिया 35 से पहले WWE में हो सकती हैं लेकिन ये केवल भविष्यवाणियां हैं और रैसलमेनिया 35 को ध्यान में रखते हुए लिखी गई हैं।
#6) नए यूएस चैंपियन बन जाए एंड्राडे
आर ट्रुथ ने हाल ही में रॉयल रंबल में वापसी के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की। यदि देखा जाए तो ऐसा कहीं से नहीं लगता कि आर ट्रुथ रैसलमेनिया तक अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर पाएंगे। शायद उन्हें रुसेव को हील टर्न लेने के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। हम देख रहे हैं कि शायद आर ट्रुथ अपनी चैंपियनशिप एंड्राडे से गवां सकते हैं। ये रैसलमेनिया 35 में आर ट्रुथ VS. रे मिस्टीरियो के बीच एक मैच का सेटअप कर सकता है।
#5) रोंडा राउजी अपने हील कैरेक्टर को और भी ज्यादा विकसित कर लें
रोंडा राउजी के सामने रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ में एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गयी थी क्योंकि उनके प्रोमो देते समय फैंस बैकी बैकी चिल्ला रहे थे। ऐसा होने की वजह से रोंडा राउजी प्रोमो नहीं दे पा रही थी और इस वजह से कंपनी को बेली को समय से पहले रिंग में भेजना पड़ा। ये सब देखने के बाद कंपनी रोंडा को उनका हील कैरेक्टर और विकसित करने की छूट दे सकती हैं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here