WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) से अगला रॉ (Raw) एपिसोड इस बार भी दिलचस्प और धमाकेदार साबित हुआ है। फ्यूचर स्टोरीलाइंस सामने आईं, सुपरस्टार्स की वापसी हुई, किसी ने नए फैक्शन को जॉइन किया और किसी को अगले पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच में भी जगह मिली है।Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders), नाया जैक्स-शायना बैज़लर और द न्यू डे (The New Day) को भी बड़ी जीत मिली। वहीं शार्लेट (Charlotte) वापसी करते ही Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा ऐसा भी प्रतीत हुए जैसे एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) वाकई में द फीन्ड (The Fiend) पर हावी होती जा रही हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और हाइलाइट्स: 12 अप्रैल 2021वहीं Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर WrestleMania Backlash पीपीवी के लिए बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WrestleMania Backlash के लिए हुआ बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलानRaw में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ीTONIGHT on #WWERaw it will be a Triple Threat Match to determine who will receive a #WWEChampionship opportunity! @RandyOrton vs. @DMcIntyreWWE vs. @BraunStrowman pic.twitter.com/Ztf9e2ZOWA— WWE (@WWE) April 13, 2021Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने की, जिन्हें बाद में रिडल ने कन्फ्रंट किया और इसी कन्फ्रंटेशन ने बाद में मैच का रूप लिया। उसके बाद MVP के प्रोमो में ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन का भी दखल देखा गया। तीनों के बीच स्थिति को शांत करने के लिए एडम पीयर्स ने Raw के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच की पुष्टि की।It's @TBARRetribution & @RETRIBUTIONMACE!!!!!#WWERaw#RAWAfterMania pic.twitter.com/KrQsNrvSPJ— WWE (@WWE) April 13, 2021मैकइंटायर ने जीत दर्ज कर WrestleMania Backlash के लिए WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है। आने वाले हफ्तों में ये स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि रिडल ने लैश्ले को कन्फ्रंट क्यों किया था और क्या मेस और टी-बार वाकई में द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स बन चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 12 अप्रैल 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।