जैफ हार्डी के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का क्या मतलब है
WWE स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने जैफ हार्डी पर पीछे से अटैक कर दिया था। जिसके कारण उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच से पहले अपना उपचार कराना पड़ा। चोट के बाद भी हार्डी मैच लड़ने रिंग में उतरे और स्टाइल्स को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम किया।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या समरस्लैम में इनके बीच रीमैच होने वाला है। खास बात ये है कि अभी तक दोनों सुपरस्टार्स को आगामी इवेंट के लिए कोई मैच नहीं मिला है।
WWE स्मैकडाउन का आखिरी सैगमेंट
स्मैकडाउन की शुरुआत विंस मैकमैहन ने की थी लेकिन कुछ समय बाद द फीन्ड रिंग में आए और फिर स्ट्रोमैन ने भी उन्हें कंफ्रंट किया। रेट्रीब्यूशन के आने के बाद ना तो विंस और ना ही फीन्ड रिंग में नजर आए।
इसके बाद फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट में भी स्ट्रोमैन ने वायट पर अटैक कर दिया था। उन्हें एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था लेकिन एंबुलेंस के रुकने के बाद फीन्ड बाहर आए और अजीब तरीके से हंसने लगे। शो का अंत अधिकतर फैंस को समझ नहीं आया लेकिन इससे WWE ने समरस्लैम में फीन्ड के दोबारा चैंपियन बनने के संकेत जरूर दिए हैं।