इस हफ्ते रॉ(Raw) का एपिसोड धमाकेदार रहा है। रैंडी ऑर्टन के धमाकेदार सैगमेंट से हुई शुरुआत से लेकर सैथ रॉलिंस और मर्फी के बीच संबंधों में खटास पड़ने तक जैसी चीजें Raw में देखने को मिली हैं।WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस शायना बैज़लर और नाया जैक्स की भी वापसी देखने को मिली और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। इसके अलावा Raw में हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान हुआ है, जिसमें अनोखी शर्त को भी जोड़ा गया है।इसी वजह से शायद Raw के एपिसोड में हुई चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 6 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 5 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंRaw में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी ने नया मोड़ लियाFound you.Now the question is: Will @DMcIntyreWWE step inside #HellInACell with @RandyOrton?! #WWERaw pic.twitter.com/A3WP2uPxi6— WWE (@WWE) October 6, 2020Raw की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने ही की थी जिसमें उन्होंने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और उनका साथ देने वाले 4 लैजेंड सुपरस्टार्स से बदला लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज भी किया है।शो में मैकइंटायर ने द वाइपर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया है। इसी के साथ WWE हैल इन ए सैल पीपीवी से एक और बड़ा चैंपियनशिप मैच जुड़ गया है। खास बात ये है कि अभी तक मैच कार्ड से जुड़े दोनों ही मैच सैल के अंदर लड़े जाएंगे।Is that a smile on @RandyOrton's face?You better believe it, because #TheViper just PINNED #WWEChampion @DMcIntyreWWE! #WWERaw pic.twitter.com/CgBOnN0t6a— WWE (@WWE) October 6, 2020दिलचस्प लम्हा तब देखने को मिला जब मैकइंटायर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की खूब पिटाई की।मेन इवेंट में ऑर्टन ने मैकइंटायर को पिन भी किया था, जो इस बात के संकेत हैं कि यहां से अब द वाइपर को अधिकांश मौकों पर ताकतवर ही दिखाया जाएगा और इससे उनके 14वें वर्ल्ड टाइटल जीतने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।ये भी पढ़ें: हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान