6 बड़ी बातें जो WWE ने Money in the Bank पीपीवी के जरिए इशारो-इशारों में बताई

WWE Money in the Bank 2021
WWE Money in the Bank 2021

कोफी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर हुए

Money in the Bank पीपीवी से पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ हार ने दर्शा दिया था कि अगले पीपीवी में कोफी किंग्सटन की हार की संभावनाएं काफी अधिक हैं। ये बात जगजाहिर थी कि फिलहाल लैश्ले का चैंपियन बने रहना ही कंपनी के लिए फायदेमंद है। किंग्सटन की क्लीन हार से ये भी तय हो चला है कि वो WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर हो गए हैं। इसलिए अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि Summerslam में लैश्ले को कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now