#4 इलायस की वापसी और कैरेक्टर चेंज
Ad
Ad
स्मैकडाउन में बैकस्टेज डाना ब्रूक और ड्रेक मेवरिक आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान हमें एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला जब पूर्व 24/7 चैंपियन इलायस की लंबे समय बाद वापसी हुई। वह अंतिम बार कुछ महीनों पहले दिखाई दिए थे जहां वह एक हील थे।
स्मैकडाउन के दौरान इलायस की वापसी से साफ हो गया कि वह फिर फेस बनने वाले हैं। वापसी के दौरान उनका बर्ताव एक बेबीफेस सुपरस्टार जैसा था। वह दूसरी बार बतौर फेस सुपरस्टार WWE में काम करने जा रहे हैं। वहां बैठी ऑडियंस को भी पूर्व चैंपियन की वापसी पसंद आई।
खैर WWE को अब उन्हें बहुत अच्छे से बुक करना चाहिए। WWE ने इशारों-इशारों में उनके कैैरेक्ट में बड़े चेंज को टीज़ कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं
Edited by PANKAJ JOSHI