इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) की शुरुआत रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने Royal Rumble मैच के सभी प्रतिभागियों को चुनौती दी। इस बीच शार्लेट(Charlotte) की बड़ी जीत से लेकर कई बड़ी स्टोरीलाइंस का अच्छा बिल्ड-अप भी देखने को मिला।WWE विमेंस Royal Rumble मैच के प्रतिभागी भी अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। इस दौरान एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss), शायना बैज़लर(Shayna Baszler) और पेटन रॉयस(Peyton Royce) विमेंस मैच से जुड़ने वाले 3 सबसे नए सुपरस्टार्स बने।"NEXT WEEK... I'm coming back to #WWERAW!" - @DMcIntyreWWEThe #WWEChampion made a bold statement and looks to dominate at the #RoyalRumble against @Goldberg! pic.twitter.com/sx4krJvBmw— WWE (@WWE) January 19, 2021शो में गिलबर्ग की भी बेहद चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली, जिन्होंने द मिज़(The Miz और जॉन मॉरिसन(John Morrison) के सैगमेंट में दखल दिया। फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि WWE चैंपियन ने अगले हफ्ते RAW में वापसी का ऐलान कर Royal Rumble स्टोरीलाइन को दिलचस्प बना दिया है।ये भी पढ़ें: WWE RAW, 18 जनवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंशो में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं, वहीं साल 2021 में WWE के पहले पीपीवी को लेकर भी कई संभावित मुकाबलों के संकेत मिलने लगे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 6 बातों को आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते RAW में इशारों-इशारों में बताई।ये भी पढ़ें: WWE RAW रिजल्ट्स: 18 जनवरी, 2021क्या एलेक्सा ब्लिस WWE RAW विमेंस चैंपियन बनना चाहती हैंWWE TLC 2020 पीपीवी के बाद एलेक्सा ब्लिस लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं और लगातार दिलचस्प सैगमेंट्स से फैंस का मनोरंजन करती आ रही हैं। इस हफ्ते RAW में उनके प्लेग्राउंड सैगमेंट में RAW विमेंस चैंपियन असुका भी नजर आईं।हालांकि अभी तक कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं कि ब्लिस Royal Rumble में असुका को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी या नहीं। लेकिन इस बात के संकेत जरूर मिले हैं कि ब्लिस ना केवल फीन्ड की वापसी को लंबा खींच रही हैं, बल्कि इस बीच खुद भी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने वाली हैं।.@WWEAsuka is NOT too sure what to make of this... 😅#WWERaw pic.twitter.com/NWxITnk4kw— WWE (@WWE) January 19, 2021चैंपियन के रूप में असुका को भी एक तगड़े चैलेंजर की जरूरत थी, जो उन्हें चैंपियन बनने के बाद से ही नहीं मिल पाया है। उनकी टैग टीम पार्टनर शार्लेट भी इन दिनों दूसरी स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि असुका vs एलेक्सा स्टोरीलाइन RAW में क्या धमाका कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।