WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 से अगले रॉ (Raw) एपिसोड से ही अगले पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस हफ्ते Raw की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) ने बाहर आकर उन्हें Money in the Bank में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे लैश्ले ने स्वीकार भी कर लिया।इसके अलावा शो में MITB क्वालीफाइंग लैडर मैच हुए। रिकोशे (Ricochet), रिडल (Riddle) और जॉन मॉरिसन (John Morrison) ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज कर मेंस लैडर मैच में जगह बनाई। वहीं विमेंस लैडर मैच में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss), निकी क्रॉस (Nikki Cross), असुका (Asuka) और नेओमी (Naomi) ने प्रवेश पाया है।ये भी पढ़ें: Money in the Bank लैडर मैच में Raw से क्वालीफाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टमेन इवेंट में हुए Hell in a Cell मैच में WWE चैंपियन लैश्ले को ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) पर जीत मिली। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 जून 2021WWE Money in the Bank लैडर मैच का क्वालीफिकेशन शुरू हुआWHAT A WIN!@KingRicochet has just qualified for the #MITB Ladder Match!#WWERaw pic.twitter.com/2XlSqVhBuR— WWE (@WWE) June 22, 2021Money in the Bank लैडर मैचों का क्वालीफिकेशन प्रोसेस जबरदस्त अंदाज में शुरू हुआ। विमेंस लैडर मैच में Raw सुपरस्टार्स का ब्रैकेट भर चुका है, वहीं मेंस लैडर मैच के लिए 3 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। अधिकतर मुकाबलों में अंडरडॉग के रूप में देखे जा रहे सुपरस्टार्स को जीत मिली है।इस बीच रिडल के हाथों ड्रू मैकइंटायर की हार बेहद चौंकाने वाली रही। रिडल खुश थे, लेकिन उनके पार्टनर रैंडी ऑर्टन अपनी हार को लेकर दुखी थे। इस हफ्ते मेंस क्वालीफायर मैचों में हारने वाले सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स, मैकइंटायर और ऑर्टन अगले Raw एपिसोड में आमने-सामने आएंगे, जिसके विजेता को लैडर मैच में जगह मिलेगी।BRO! You just cost @RandyOrton the #MITB Qualifying Match on #WWERaw! pic.twitter.com/Z358eBSK3T— WWE (@WWE) June 22, 2021इस बीच जिंदर महल ने कहा कि अगर कोई सुपरस्टार किसी कारणवश मैच का हिस्सा नहीं बन पाता है, तो एडम पीयर्स को उन्हें एक विकल्प के तौर पर देखना चाहिए। Raw की स्थिति को देख ये समझ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि इस बार SmackDown के किसी सुपरस्टार की लैडर मैच में जीत हो सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 21 जून 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!