WWE समरस्लैम (Summerslam) 2021 की तैयारियां हफ्ते दर हफ्ते जोर पकड़ती जा रही हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) में Summerslam 2021 के फाइट कार्ड को पहला मैच भी मिल गया है। शो की शुरुआत Raw विमेंस चैंपियन निकी A.S.H के सैगमेंट से हुई, जिसमें शार्लेट (Charlotte) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने दखल देकर चैंपियन के खिलाफ Summerlslam में मैच की मांग की, जिसे बाद में ऑफिशियल मैच का रूप दे दिया गया।शो में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) की यूएस चैंपियनशिप कंटेंडरशिप मैच में जीत, एजे स्टाइल्स और ओमोस, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), टमीना और नटालिया, कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), मंसूर और अली, जॉन मॉरिसन (John Morrison) और रेजिनल्ड की जीत भी देखने को मिली।मेन इवेंट में हुए नॉन-टाइटल मैच में शार्लेट ने निकी को हराया, जिसके बाद चैंपियन ने अगले हफ्ते के लिए द क्वीन को चैलेंज किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 6 बड़ी बातों से आपको अवगत कराएंगे जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड में नहीं होगी टॉप सुपरस्टार की वापसीAlmost A SuperheroFully an Inspiration.#WWERaw pic.twitter.com/3uo1ymNSYg— WWE (@WWE) July 27, 2021WWE Raw की शुरुआत निकी A.S.H ने की, जो अपनी चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट करने बाहर आईं। कुछ समय बाद शार्लेट ने एंट्री ली जिन्होंने मौजूदा चैंपियन की बेइज्जती की, वहीं कुछ देर बाद रिया रिप्ली का दखल भी देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने निकी को Summerslam के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में सोन्या डेविल ने बाहर आकर ऑफिशियल मैच का रूप दे दिया।Looks like @SonyaDevilleWWE has proposed a #WWERaw #WomensTitle Triple Threat at #SummerSlam! pic.twitter.com/rNTdp0i1sX— WWE (@WWE) July 27, 2021निकी के खिलाफ शार्लेट नॉन-टाइटल मैच चाहती थीं, जिससे ये साबित कर सकें कि स्कॉटिश रेसलर को चैंपियनशिप जीत केवल अच्छी किस्मत की वजह से मिली है। अंत में द क्वीन ने A.S.H को हराया, लेकिन बाद में चैंपियन ने अगले हफ्ते के लिए शार्लेट को मैच के लिए चैलेंज किया। अब WWE Summerslam में A.S.H vs शार्लेट vs रिप्ली ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि बैकी लिंच की वापसी के लिए फैंस को थोड़ा ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है।