6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन
WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन

WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही

WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन हफ्ते दर हफ्ते दिलचस्प होती जा रही है। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन के आने से भी इस फ्यूड को दिलचस्प एंगल मिला है। इस हफ्ते Raw में टॉस से तय किया गया कि बॉबी लैश्ले के साथ मैच कौन लड़ेगा। स्ट्रोमैन ने टॉस जीतकर लैश्ले के खिलाफ मैच हासिल किया और मेन इवेंट में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

अंत में मैकइंटायर के दखल का फायदा उठाकर लैश्ले ने जीत अपने नाम की है। वहीं मैच के बाद मैकइंटायर के अटैक के बाद इस बात की भी पुष्टि की गई कि अगले हफ्ते Raw में मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप के लिए लैश्ले को चैलेंज करने वाले हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now