WWE रेसलमेनिया का सीजन शुरु हो गया है और इससे पहले फैंस को एलिमिनेशन चैंबर का आयोजन होने वाला है। काफी सारी कहानियां इस पीपीवी के लिए तैयार की गई लेकिन एक सुपरस्टार को जैसे मौका दिया ही नहीं गया। साशा बैंक्स ने चोट के बाद वापसी की लेकिन लग रहा है कि 6 बार की पूर्व चैंपियन को विंस मैकमैहन भूल गए हैं। अब साशा बैंक्स ने विंस मैकमैहन को एलिमिनेशन चैंबर और रेसलमेनिया में ना शामिल करने पर भड़ास निकालते हुए थैंक्यू बोला है।ये भी पढ़ें-WWE Elimination Chamber प्रीव्यू: क्या शो के दौरान नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे?साशा बैंक्स ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उनकी दोस्त और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैली खड़ी हैं और उन्होंने कड़े शब्दों में विंस मैकमैहन को जवाब दिया है।I love making easy money! No chamber match, no Wrestlemania match. Thank you Vince 😍 https://t.co/o0nfwLiPjS pic.twitter.com/ZABTlRPNmx— $asha Banks (@SashaBanksWWE) March 7, 2020इस पोस्ट में साशा बैंक्स ने साफ कहा है कि वो पैसा आराम से कमा सकती हैं, उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा ये भी कहा कि उन्हें एलिमिनेशन चैंबर और रेसलमेनिया के मैच की कोई जरुरत नहीं है।साशा बैंक्स पिछले साल रेसलमेनिया के मैच के बाद से WWE से दूर चली गई थी। जिसके बाद से कयास लगाया गया था कि उन्होंने कंपनी को अलविदा बोल दिया हैं लेकिन कुछ महीनों की वापसी के बाद उन्हें अच्छे मैच नहीं दिए गए है।साशा बैंक्स और बेली की दोस्ती काफी अच्छी चल रही हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि दोनों की दुश्मनी रेसलमेनिया से पहले शुरु हो जाएगी और बैंक्स बनाम बेली का मैच ग्रैंड स्टेज पर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए होगा। फिलहाल रेसलमेनिया के लिए दोनों का मैच बुक नहीं किया गया है।रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायटWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।