एलिमिनेशन चैंबर कंपनी का दूसरा बड़ा शो है और इससे पहले रॉयल रंबल इवेंट हुआ था जबकि इसके बाद रेसलमेनिया इवेंट होगा। सुपर शोडाउन के दौरान हुए हैरान करने वाले परिणामों ने इस शो के दौरान भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है क्योंकि स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल इस शो में डिफेंड किए जाएंगे। ये मैच एक एलिमिनेशन चैंबर में लड़ा जाएगा जहाँ अन्य टीम जॉन मॉरिसन और द मिज़ से टाइटल जीतने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान हर मैच के कुछ संभावित परिणाम हो सकते हैं जिनके बारे में हमने यहाँ बात की है जबकि शो में हो रहे हर मैच के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। वैसे तो मैच कार्ड में सिर्फ सात मैच हैं लेकिन ये सभी काफी महत्व रखते हैं और उसमें रेसलर्स का प्रदर्शन ये निर्धारित करेगा कि क्या वो मैच फैंस की कसौटी पर खरे उतरे कि नहीं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्री
इस शो से रेसलमेनिया में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच की दिशा स्पष्ट हो जाएगी। इसके अलावा भी कई मैच हैं जो फैंस का रोमांच और रेसलमेनिया को लेकर उत्सुकता बढ़ाने के काबिल हैं। आइए उनके बारे में बात करते हैं:
#7 डेनियल ब्रायन बनाम ड्रू गुलक
इनके बीच हो रहा मैच महज दो हफ्तों का क्रिएटिव डिस्कशन है लेकिन दोनों में वो हुनर है कि ये किसी भी लड़ाई और कहानी को बेहतर कर दें। ये कहानी बिल्डअप नहीं हुई है और यही इसकी कमजोरी है लेकिन ये रेसलर्स अपने प्रदर्शन से कमजोर कहानी को भी अच्छा कर सकते हैं। डेनियल और ड्रू पूर्व चैंपियंस हैं और इनमें बेहतरीन प्रदर्शन का हुनर है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं