रॉयल रंबल को अब बस कुछ ही दिन बांकी रह गए है। फैंस की नजरें इस पर टिकी हुई है। दिग्गज बुकर टी ने ट्विटर के जरिए इस बात का संकेत दिया है कि वो इस बार रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री करेंगे। दो बार के हॉल ऑफ फेमर और 54 साल के इस सुपरस्टार ने कुछ दिन पहले WWE को दो हफ्तों की मौहलत दी थी अगर वो उन्हें रंबल मैच में शामिल करना चाहते हैं या नहीं। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंWWE ने फॉक्स के ट्विटर अकाउंट पर फैंस के लिए सवाल पूछा था कि रंबल मैच में कौन आपका फेवरेट सरप्राइज एंट्रेंस होगा। बुकर टी ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि वो रंबल मैच में आकर सभी को सरप्राइज देंगे। *will be. #rumbleready https://t.co/ihQICLAsEr— Booker T. Huffman (@BookerT5x) January 21, 2020साल 2012 में बुकर टी ने अपना अंतिम मैच WWE टेलीविजन पर लड़ा था। बुकर टी दिग्गजों की लिस्ट में शामिल है। कई बार वो इंटरव्यू में अपने अंतिम मैच के लिए बात कर चुके हैं। और वो हमेशा कहते हैं कि वो किसी ना किसी दिन यहां वापसी करेंगे। इस बार रॉयल रंबल में वो आकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। औऱ अगर ऐसा होता है तो फिर ये काफी अछ्छी बात होगी। फैंस भी उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं।