WWE यूनिवर्स के लिए रॉयल रंबल बेहद ही शानदार रहा। फैंस की उम्मीदों के मुताबिक, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने रंबल मैच में शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दोनों ही सुपरस्टार्स का रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच लड़ना तय हो गया है, अब सिर्फ इतना देखना बाकी है कि ये रैसलमेनिया में किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे।
रॉयल रंबल खत्म होने के बाद सभी की नजरें रॉ पर टिक गई हैं। पूरे रॉयल रंबल में जैफ जैरेट को छोड़कर किसी भी दिग्गज की वापसी देखने को नहीं मिली। अब फैंस रॉ की तरफ उम्मीद लगाए होंगे कि उन्हें किसी सुपरस्टार का डेब्यू या वापसी देखने को मिले, जिसे रॉ की स्टोरीलाइन दिलचस्प हो और रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत शानदार हो।
आइए नजर डालते हैं उन रैसलरों पर, जो रॉयल रंबल के बाद होने वाली रॉ में वापसी या फिर डेब्यू कर सकते हैं:
#बैकी लिंच
'द मैन' बैकी लिंच ने विमेंस रॉयल रंबल जीत लिया है और वो अब रैसलमेनिया में रॉ या स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगी। सर्वाइवर सीरीज़ से पहले से जारी स्टोरीलाइन के हिसाब से सभी को लग रहा है कि वो रोंडा राउज़ी के खिलाफ रैसलमेनिया मैच लड़ेंगी।
इस हिसाब से बैकी लिंच रॉयल रंबल के बाद रॉ में नजर आ सकती हैं। 2016 में हुए ड्राफ्ट के बाद से ही बैकी स्मैकडाउन का हिस्सा हैं। अब रॉ में आकर वो रोंडा राउज़ी के खिलाफ दुश्मनी शुरु कर सकती हैं।
Get WWE News in Hindi Here