EC3
Ad

EC3 को रैसलिंग फैंस अच्छी तरह से जानते हैं। वो TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। कंपनी छोड़ने के बाद वो WWE में आए और NXT में समय बिताया। अब WWE पिछले कई हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन में वीडियो प्रोमो चला रही है, जिसमें EC3 को लेकर वीडियो पैकेज चलाया जा रहा है।
रॉ में आना EC3 के लिए बेहद अच्छा हो सकता है। शो में आकर वो बॉबी लैश्ले के विरुद्ध इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बड़े मंच पर परफॉर्म करने का अच्छा-खासा अनुभव है।
Edited by विजय शर्मा