#3 & #2 सैन्टाना और ओर्टिज़
इन दोनों सुपरस्टार्स ने कुछ समय पहले AEW में डेब्यू किया था और कम समय मे वह कंपनी का अहम हिस्सा बन गए हैं। एक इंटरव्यू में इस टीम ने बताया कि वह इतिहास का हिस्सा बनना चाहते थे।
वह बड़े समुंदर में छोटी-सी मछली बनकर नहीं रहना चाहते थे। AEW ने उन्हें पहले टेलीविजन शो के मेन इवेंट में डेब्यू करने का ऑफर दिया था और उन्हें यह चीज़ पसंद आई थी। उनका यह निर्णय सही साबित हो गया।
#1 कैनी ओमेगा
इस साल NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें WWE से काफी बड़ा ऑफर मिला था लेकिन वह AEW में शामिल हो गए। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर के साथ बात के दौरान कैनी ओमेगा ने WWE में न जाने का कारण बताया था।
उन्होंने कहा था कि WWE में उनके कई सारे ड्रीम मैच है लेकिन AEW के कॉन्ट्रैक्ट में कई सारी अच्छी चीज़ें थी। इस वजह से वह AEW के साथ गए। 2019 में वह सबसे बड़े सुपरस्टार थे जिन्होंने WWE के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स