WWE सुपरस्टार्स कीथ ली (Keith Lee) और मिया यिम (Mia Yim) ने हाल ही में सगाई की है। आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में साथ काम करते हैं और यह जोड़ी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में है। इसके अलावा सैथ राॅलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) की भी सगाई हो चुकी है। वहीं, शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और एंड्राडे (Andrade) भी WWE कपल हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई
आपको बता दें, अतीत में भी कई ऐसी जोड़ियां रह चुकी है जिन्होंने सगाई कर ली थी लेकिन किसी वजह से उन्हें अलग होने का फैसला करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 WWE जोड़ियों का जिक्र करने वाले हैं जो सगाई तोड़ चुके हैं।
6- WWE सुपरस्टार बेली और आरोन सोलो
पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली WWE ज्वाइन करने से पहले ही AEW सुपरस्टार आरोन सोलो के साथ रिलेशनशिप में थी। आरोन बिना कॉन्ट्रैक्ट के कई बार WWE में दिखाई दे चुके हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा स्टेटमेंट जारी करते हुए बेली के साथ रिलेशनशिप खत्म करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: 128 किलो के फेमस WWE सुपरस्टार ने रिंग में वापसी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
इस स्टेटमेंट के अनुसार, बेली और आरोन का फ्यूचर अलग-अलग है इसलिए इस जोड़ी ने सगाई तोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, बेली के ओर से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया और वह शायद ही कुछ कहना चाहेंगी।
5- मिकी जेम्स और पूर्व WWE स्टार कैनी डिक्स्ट्रा
मिकी जेम्स को WWE में दिग्गज का दर्जा प्राप्त हो चुका है और वह 6 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी है। आपको बता दें, मिकी जेम्स अपने पहले WWE रन में साथी सुपरस्टार कैनी डिक्स्ट्रा के साथ सगाई कर चुकी थी, हालांकि, निजी कारणों की वजह से इन दोनों ने सगाई तोड़ ली।
आपको बता दें, इस जोड़ी ने साल 2007 में सगाई की थी और साल 2008 में डिक्स्ट्रा के रिलीज से पहले वह उनसे सगाई तोड़ चुकी थी। इसके बाद मिकी ने साथी रेसलर एलडिस के साथ शादी कर ली और साल 2014 में इस कपल के घर बेटे का जन्म हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।