Elimination Chamber 2021 के बाद WWE रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला और देखा जाए तो यह काफी मनोरंजक एपिसोड था। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के जरिए Fastlane पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है और इस पीपीवी में होने जा रहे कई मैचों के संकेत इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें: 128 किलो के फेमस WWE सुपरस्टार ने रिंग में वापसी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानवहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में मिली हार का जिम्मेदार एलेक्सा ब्लिस को ठहराया। यही नहीं, इस एपिसोड के दौरान ऑर्टन के मुंह से काले रंग का कुछ रहस्यमयी तरल पदार्थ निकला। इसके अलावा मिज के WWE चैंपियनशिप के लिए कई सुपरस्टार्स ने अपनी दावेदारी पेश की। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आई।5- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन के मुंह से निकला रहस्यमयी तरल पदार्थWHAT JUST HAPPENED?!?!?#WWERaw pic.twitter.com/sJLrclqtc7— WWE (@WWE) February 23, 2021रैंडी ऑर्टन Elimination Chamber पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे, हालांकि, इस दौरान उनका ध्यान मैच पर पूरी तरह फोकस नहीं था। यही कारण है कि वह इस मैच से एलिमिनेट होने वाले पहले सुपरस्टार थे। ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw में द फीन्ड का अस्तित्व स्वीकार करने से इनकार किया और उनके साथ हो रहे सभी चीजों का जिम्मेदार एलेक्सा ब्लिस को ठहराया।ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन द्वारा लगातार पुश दिए जाने के बाद भी बड़े स्टार नहीं बन पाएजल्द ही, ऑर्टन खांसने लगे और उन्हें मुंह से काले रंग का रहस्यमयी तरल पदार्थ निकलने लगा और इसके बाद उन्होंने वहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी। हैरान करने वाली बात यह है कि Raw के एक एपिसोड के दौरान ब्लिस के मुंह से कुछ इसी तरह का तरल पदार्थ निकलता हुआ दिखाई दिया था। आपको बता देंं, कमेंटेटर भी ऑर्टन को इस हालत में देखकर हैरान थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।