6 रैसलर जो WWE में एक ही टाइम दो खिताब जीतने वाले डबल चैंपियन बने

Enter caption

WWE के इतिहास में कई रैसलर्स आए हैं जिन्होंने एक टाइम पर दो टाइटल को जीता है। किसी भी रैसलर का एक से अधिक बेल्ट जीतने का मतलब है कि WWE का उस रैसलर में अत्याधिक विश्वास है। रॉ के इस हफ्ते में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने डीन एंब्रोज के साथ मिलकर टैग टीम का खिताब भी हासिल किया।

WWE में कई रैसलर हुए हैं जिन्होंने एक ही मौके पर दो खिताबों पर कब्जा जमाया है। दो टाइटल एक ही टाइम पर जीतने की शुरुआत बॉब बेकलुंड ने की। आइए गौर करते हैं ऐसे ही कुछ बड़े रैसलरों के नामों पर जो डुअल चैंपियन बने।

6. जॉन सीना

Enter caption

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने रास्ते में आने वाले करीब करीब हर खिताब पर कब्जा जमाया। तीसरे WWE चैंपियन रन के वक्त जॉन सीना को डबल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। जॉन सीना के उस टाइम पार्टनर शॉन माइकल्स रहे। एचबीके और जॉन सीना ने मिलकर ऐज और रैंडी ऑर्टन, को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था।

5, 4. ट्रिपल एच और स्टीव ऑस्टिन

Enter caption

ट्रिपल एच को WWE में वह मुकाम हासिल हुआ जिसका सपना लेकर WWE में आए थे। रैसलर से लेकर WWE का बड़ा अधिकारी बनने की कहानी पर फिल्म बनाई जा सकती है। ट्रिपल एच को WWE में 14 वर्ल्ड खिताब मिले। द गेम के नाम से मशहूर ट्रिपल एच ने एक बार डबल चैंपियन बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया हुआ है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उनका कारनामा स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ।

2002 में ट्रिपल एच ने स्टीव ऑस्टिन के साथ द टू-मैन पावर ट्रिप बनाई। इस टीम ने अपने रास्ते में आने वाले रैसलरों के छक्के छुड़ा दिए। जिस समय स्टीव ऑस्टिन WWF चैंपियन थे। तब ट्रिपल एच ने जैफ हार्डी को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। ट्रिपल एच और स्टीव ऑस्टिन की टीम ने मिलकर ब्रदर्स आफ डिस्ट्रक्शन को पराजित कर WWE टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया।

3. क्रिस जैरिको

Enter caption

क्रिस जैरिको भी WWE में रहते हुए डबल चैंपियन बने हैं। Y2J ने 2001 की No Mercy पीपीवी में रॉक को हराकर WCW वर्ल्ड हैवीवेट खिताब जीता। अगली रात को क्रिस जैरिको और रॉक ने अपने बीच के मतभेदों को भुलाकर टीम बनाई। टीम बनाते ही जैरिको और रॉक ने द डडली बॉयज को मात देकर WWE टैग टीम टाइटल जीता। इस प्रकार से क्रिस जैरिको डबल चैंपियन बन गए।

2. कर्ट एंगल

Enter caption

कर्ट एंगल ने ओलंपिक स्वर्ण पदक, WWE में टाइटल बेल्ट और मैनेजर के रोल में भी खूब नाम कमाया। कर्ट एंगल ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। WWE में रहते हुए उन्हें डबल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। स्मैकाडउन में कर्ट एंगल ने WWE यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती। कुछ समय बाद वह WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।

1.सैथ रॉलिंस

Enter caption

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने रॉ में डीन एंब्रोज के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल हासिल किया। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस ने एक ही टाइम पर इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम बेल्ट पर कब्जा जमाया। सैथ रॉलिंस ने दूसरी बार यह कीर्तिमान किया है।

शील्ड का 2014 में खात्मा करने के बाद सैथ रॉलिंस का अकेले सफर शुरु हुआ। रैसलमेनिया 31 में वह ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को मात देकर वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बने। हील के तौर पर सैथ रॉलिंस का वह सुनहरा दौर रहा। Summerslam 2015 में WWE ने यूएस चैंपियन जॉन सीना और वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का मैच सेट किया। सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना को पराजित कर डबल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications